• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सत्ता पाने के लिए कुछ भी करने पर आमादा है कांग्रेस : केशव प्रसाद मौर्य

Congress is ready to do anything to gain power: Keshav Prasad Maurya - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि आज की तारीख में राहुल गांधी सत्ता में रहने को जन्मसिद्ध अधिकार समझ लिया है और यही वजह है कि वह ऐसे बयान देने पर बाध्य हो रहे हैं, जिसका कोई सिर पैर नहीं है। शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दैरान केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग अब सत्ता के लिए इस कदर लालायित हो चुके हैं कि किसी की परवाह नहीं कर रहे हैं। जैसे मछली पानी के बिना तड़पती है, ठीक वैसे ही ये लोग भी सत्ता के बगैर तड़प रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस, बिहार में राजद और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, ये तीनों ही दल अवसरवाद के शिकार हो चुके हैं, जिन्हें जनता के हितों के कोई सरोकार नहीं है। ये लोग सत्ता पाने के लिए कुछ भी करने पर आमादा हो रहे हैं और देश की जनता अब इनके चाल, चरित्र और चेहरे से अवगत हो चुकी हैं।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी ये हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कहते हैं तो कभी एटम बम, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इनके सभी बम अब फुस साबित हो रहे हैं। देश की जनता अब इन लोगों को जान चुकी है। इन लोगों ने सिर्फ लोगों के हितों पर कुठाराघात करने की कला ही सीखी है। यही कारण है कि इन लोगों को अब इस देश की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है। इन लोगों का अवसाद का स्तर आने वाले दिनों में बढ़ेगा ही। इन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर राहुल गांधी को किसी भी संस्था से शिकायत है तो उसकी शिकायत आप विधिवत रूप से कीजिए, लेकिन जिस तरह वह बेबुनियाद बयान दे रहे हैं, उससे देश में अराजकता का माहौल पैदा हो रहा है। मैं समझता हूं कि अब देश की जनता इस स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है।
उन्होंने अखिलेश यादव के संबंध में सवाल किए जाने पर कहा कि उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह रात में सीएम की कुर्सी दिखती है, लेकिन, उन्हें यह कुर्सी कभी नहीं मिलने वाली है, क्योंकि गुंडों और बदमाशों ने उनकी नाव में बहुत बड़ा छेद कर दिया है। उस नाव से अब अखिलेश यादव को निकलकर खुद को बचाना होगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के शासनकाल पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह बात किसी से छुपी नहीं है कि उनके शासनकाल में किस तरह से पूरा प्रदेश अराजकता की आग में झुलस रहा था। महिलाएं महफूज नहीं थीं। आम लोगों की जीना मुहाल हो चुका था। ऐसी स्थिति में अगर वह किसी मुद्दे पर कोई बयान देते हैं तो मुझे लगता है कि उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने राहुल गांधी से देश के युवाओं से आगे आने की अपील पर कहा कि मैं समझता हूं कि पहले कांग्रेस नेता को खुद को बचाना चाहिए। इसके बाद ही कोई अपील करनी चाहिए। राहुल गांधी के पिताजी ने यह बयान दिया था कि सरकार जब विकास के लिए 100 रुपये भेजती है तो जमीन पर आम जनता तक सिर्फ 15 रुपये ही पहुंचते हैं, लेकिन आज स्थिति वैसी नहीं है।
आज की तारीख में केंद्र सरकार से जितने रुपये केंद्रीय योजनाओं के लिए भेजे जाते हैं, उतने ही योजनाओं में खर्च हो रहे हैं। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि मौजूदा समय में हर काम पारदर्शी तरीके से हो रहा है। कहीं किसी भी प्रकार की विसंगति देखने को नहीं मिल पा रही है। मुझे लगता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार की बयानबाजी करने का हक नहीं है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress is ready to do anything to gain power: Keshav Prasad Maurya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, keshav prasad maurya, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved