लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोएडा में 101 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया और 65वीं नेशनल फ्री-स्टाइल सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विशेष अवसर प्राप्त हो रहा है। देश में विकास की विभिन्न प्रकार की योजनाएं जिस तेज़ी के साथ आगे बढ़ रही है वह प्रदेश के विभिन्न जनपदों, महानगरों के साथ ही देश के अलग-अलग क्षेत्रों के नागरिकों के लिए विकास का एक मानक तैयार कर रहा है।
इंडोर स्टेडियम 8,040 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनकर तैयार हुआ है। यहां 4,000 से अधिक दर्शक के बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, जिमनास्टिक, जूडो, रेसलिंग और अन्य तमाम प्रकार की खेल गतिविधियां एक साथ संचालित की जा सकती हैं।
सीएम केजरीवाल ने LNJP अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली, देखें तस्वीरें
विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा आज कर सकती है पहली सूची जारी, 2 मई को होगी वोटों की गिनती
बंगाल : राजनीतिक दल फिल्मी हस्तियों के सहारे अपनी नैया पार लगाने की होड़ में
Daily Horoscope