लखनऊ। बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूर्य नमस्कार को नमाज का
मिलता जुलता स्वरूप बताते हुए कहा कि कुछ लोगों के समाज को तोडने वाली
क्रिया के कारण इसका प्रचार नहीं किया जाता है। यूपी के सीएम ने कहा कि
सूर्य नमस्कार में जितने आसन और मुद्राएं आती हैं वह मुस्लिम बंधुओं के
नमाज पढने की क्रिया से मिलती-जुलती हैं।
योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में आयोजित तीन दिवसीय योग महोत्सव में बुधवार
को विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि लेकिन इस बात का किसी ने
प्रचार नहीं किया। उन्होंने कहा, कुछ लोगों को योग में नहीं, भोग में
विश्वास है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने समाज को तोडा है और जाति धर्म के
आधार पर बांटा है।
उन्होंने कहा कि योग कई बीमारियों में लाभप्रद है। योग
करने वाला व्यक्ति शुरू से अंत तक पूरी तरह स्वस्थ रहता है। यूपी सरकार योग
को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। सीएम ने कहा कि जननी और जन्मभूमि
स्वर्ग से बढकर है।
योगी आदित्यानाथ ने और एक बडा बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि लोग
साधु-संतों को भीख तक नहीं देते लेकिन देश के पीएम मोदी ने मुझे सीएम बना
दिया। यूपी के सीएम ने कहा,पीएम ने मुझे यूपी का सीएम बना दिया। हम बडे
फैसले लेने में हिचकेंगे नहीं। पूरा यूपी घूमा हूं और इसके सभी बीमारियों
का इलाज करूंगा। योगी ने साथ ही कहा, जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुझे
सीएम बनने का बात बताई तो मेरे पास एक जोडी ही कपडे थे।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक पत्रकारों से की पूछताछ, UAPA धाराएं लगाई गईं
Daily Horoscope