लखनऊ। लखनऊ शहर में एक स्क्रैप डंपिंग यार्ड में पांच साल के बच्चे का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। ये पूरा मामला तब सामने आया जब घटनास्थल पर आवारा कुत्तों के कोलाहल ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया, उसके बाद लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृतृ बच्चें को लेकर पुलिस ने कहा कि, लड़के की मौत दम घुटने से हुई होगी क्योंकि उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।
मृतृ बच्चा मवैया गांव का रहने वाला था, बच्चे की मां ने उसके शव की पहचान की है।
आलमबाग के थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि, बुधवार रात बालक लापता हो गया, लेकिन उसकी मां ने पुलिस को सूचना नहीं दी और खुद ही उसकी तलाश करती रही।
मृत बच्चे की मां लोगों के घरों में काम करती हैं।
थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने आगे कहा है, "हम लखनऊ नगर निगम और रेलवे के अधिकारी को पत्र लिख रहे हैं कि यह पता लगाया जाए कि क्षेत्र किसके अधिकार क्षेत्र में आती है और फिर संबंधित विभाग की मदद से अतिक्रमण हटाया जाएगा।"
"हमने उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम क े लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार ने कोई शिकायत नहीं दी है।"
--आईएएनएस
दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों से बुलडोजर चलाने पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट
केदारनाथ मंदिर परिसर में कुत्ते के साथ एक यात्री के घूमने पर मंदिर समिति का रूख सख्त
कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को होगी महासचिवों की बैठक
Daily Horoscope