लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजधानी स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआई) का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वह भर्ती पूर्वाचल पावर कॉर्पोरेशन के एमडी एस.पी. पांडे से मुलाकात की। वह स्वाइन फ्लू के कारण यहां भर्ती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निरीक्षण के दौरान योगी ओपीडी में गए और वहां उन्होंने सैंपल कलेक्शन देखा। इसके बाद उन्होंने पल्मोनरी वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां किसी को नहीं जाने दिया गया। यहां वह करीब 15 मिनट रुके। इसके बाद वह न्यू ओपीडी गए और वहां चल रहे निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अपने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्वाइन फ्लू की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू का जायजा भी लिया और एस.पी. पांडे और उनके परिजनों से बातभी की। हालांकि निरीक्षण के दौरान मरीजों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।
-आईएएनएस
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope