लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को निर्देश दिया है कि आवास-विकास परिषद और विकास प्राधिकरणों के डिफॉल्टरों के लिए वन टाइम सेटलमेन्ट (ओटीएस) योजना तीन महीने के लिए शुरू की जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि योजना से अधिकतम लोग लाभान्वित हों, इसके लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी रखा जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां लोकभवन में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा तैयार की गई वन टाइम सेटलमेन्ट (ओटीएस) योजना 2020 का प्रजेंटेशन देखने के बाद अधिकारियों को यह निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओटीएस योजना तीन महीने के लिए शुरू करें। पहले तीन महीनों में डिफाल्टरों से आवेदन लिए जाएं और अगले तीन महीनों में उनका निस्तारण करें और फिर कार्यवाही सुनिश्चित करें।"
किसान ट्रैक्टर परेड - झड़प में घायल 20 पुलिसकर्मी, किसानों का लोकनायक में हो रहा इलाज
दिल्ली में हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट
दिल्ली में कुछ तत्वों की ओर से की गई हिंसा अस्वीकार्य - अमरिंदर सिंह
Daily Horoscope