• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री का निर्देश, डीएम और एसएसपी को जिले स्तर पर ही निपटानी होंगी व्यापारियों की समस्याएं

Chief Minister instructions, DM and SSP will have to settle the problems of traders at the district level itself - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। यूपी के सभी जनपदों में अब जिलाधिकारी और एसएसपी व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण जनपद स्तर पर करेंगे। माह में एक दिन निर्धारित कर व्यापार मंडल उद्योग प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। जिसके तहत जिले स्तर पर ही बड़े व छोटे सभी व्यापारियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए त्वरित निस्तारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों से कहा, "जल्द से जल्द इस पर अमल किया जाए। प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान माह में एक दिन व्यापार मंडल उद्योग प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम के लिए माह में एक दिन को सुनिश्चित करते हुए व्यापारियों की जरूरतों का मेरिट के आधार पर त्वरित समाधान किया जाए।"

उन्होंने कहा, "प्रदेश के व्यापारियों के जमीनी विवाद, नए उपक्रम को चालू करने के लिए जमीन की जरूरत, कानून व्यवस्था, अराजक तत्वों के मामले, बिजली, पानी, साफ सफाई के साथ उनकी सभी शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। जिससे प्रदेश के सभी व्यापारियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस आदेश से व्यापारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है।"

लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री राहुल गुप्ता ने बताया, "संवाद कार्यक्रम से सीधे तौर पर व्यापारियों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब डीएम व एसपी सीधे तौर पर संवाद कार्यक्रम के जरिए समस्याओं को निस्तारण करेंगे, जिससे कम समय में व्यापारियों के सामने आने वाली चुनौतियां दूर हो सकेंगी।"

उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया, "मैं अपने व्यापार मंडल की ओर से मुख्यमंत्री का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने व्यापारियों की परेशानियों पर ध्यान देते हुए अधिकारियों को सुनवाई के निर्देश दिए। इस संवाद कार्यक्रम से बड़े व छोटे व्यापारियों की समस्याओं का निदान समय पर होगा। यह एक सरहानीय पहल है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister instructions, DM and SSP will have to settle the problems of traders at the district level itself
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister instructions, dm and ssp, district level, problems of traders, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved