लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए चेन्नई सेंट्रल से लखनऊ तक चलने वाली चेन्नई एक्सप्रेस में थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगाने जा रही है। ट्रेन में पांच अगस्त से एक महीने के लिए अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया, "जनता की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच एक माह के लिए अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत 16093/16094 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच चेन्नई से पांच अगस्त से पांच सितंबर तथा लखनऊ से सात अगस्त से सात सितंबर तक लगाया जाएगा।"
उन्होंने कहा कि परिवर्तित संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में साधारण श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, पेंट्रीकार का एक, एसएलआर/एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगेंगे।
-आईएएनएस
पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
सजा के खिलाफ सोमवार को कोर्ट जा सकते हैं राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम बदला, अब भेरुंदा कहलाएगा
Daily Horoscope