लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केरल में बीफ फेस्ट के आयोजन पर सवाल उठाए हैं। गौरतलब है कि केन्द्र द्वारा वध के लिए पशु बाजार से जानवर खरीद पर रोक लगाने के बाद केरल में बीफ फेस्ट का आयोजन किया था। साथ ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और उसके साथियों ने केरल के कन्नूर में गौवध भी किया था। इस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की घटनाओं पर बोलने वाले इस घटना पर मौन क्यों हैं? ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के सहयोगी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में शिरकत कर रहे थे। समारोह में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रवाद इस देश की मूल परम्परा रही है और अभाविप इसे शुरू से ही अपना रही है। ज्ञातव्य है कि है सीएम योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को सत्ता में आते ही गौवध पर सख्ती से रोक लगाते हुए अवैध रूप से संचालित किये जा रहे सभी बूचडख़ानो को बंद करा दिया था।
IPL : जायसवाल और सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 204 का लक्ष्य
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope