लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी भाजपा से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के गुना लोकसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबरदस्ती बैठा दिया है। बसपा वहां अपने चुनाव चिह्न् (सिंबल) से लड़ेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब पार्टी वहां कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी। मायावती ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि मध्य प्रदेश से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस पार्टी वहां (मध्यप्रदेश में) भाजपा से कम व बसपा से ज्यादा लडऩे का घिनौना कार्य लगातार कर रही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने गुना लोकसभा सीट पर बसपा के उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबरदस्ती बैठा दिया है।
किन्तु बसपा वहां अपने सिम्बल पर ही लडक़र इसका जवाब देगी और अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी। बसपा मुखिया ने कहा, कांग्रेस वहां के लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने के अलावा उन्हें हर प्रकार से डरा-धमकाकर व प्रलोभन देकर उन्हें तोड़ कर बसपा को कमजोर करने की साजिश कर रही है। यह कांग्रेस पार्टी का दोगला चेहरा है।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope