• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

SP-BSP गठबंधन रहेगा बरकरार, 2019 BJP के लिए पडेगा महंगा : मायावती

bsp defeat in rajya sabha elections will not affect bsp and sp alliance says mayawati - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। राज्यसभा चुनाव में मिली हार को लेकर केंद्र और राष्ट्र की बीजेपी सरकार पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी)सुप्रीमो मायावती ने जमकर हमला बोला। मायावती ने बीजेपी पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ साजिश कर फूट डालने की कोशिश में अतिरिक्त उम्मीदवार को खड़े किए। उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन बरकरार रहेगा और आम चुनावों में उसे हराएंगे।
मायावती ने कहा कि एसपी-बीएसपी एक रणनीति के तहत गोरखपुर और फूलपुर उप-चुनाव में साथ आये थे। जिसके बाद जो परिणाम सामने आया उससे सत्ताधारी पार्टी को दिन में तारे दिखने लगे। इस अप्रत्याशित जीत मिलने के बाद बीजेपी ने सपा-बसपा के बीच दरार डालने की कोशिश की। बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में जानबूझकर 10वां उम्मीदवार उतारा और सरकारी मिशनरी का दुरुपयोग किया। बीजेपी ने चुनाव में धन्नासेठ को उतारा और विधायकों को क्रॉस-वोटिंग करने के लिए डराया धमाका।
उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी की नजदीकी से बीजेपी एंड कंपनी डर गई है और इस गठबंधन को रोकने की साजिश कर रहे हैं। लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि 2019 में हमलोग मोदी को हराने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होंने साफ किया, बीएसपी और एसपी का गठबंधन नहीं टूटेगा। बीजेपी अगर खुश हो रही है कि मायावती एसपी से गठबंधन तोड़ लेंगी तो ये उनकी खुशफहमी है... बीजेपी और आरएसएस की साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
बीएसपी सुप्रीमो ने आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी ने धन-बल का प्रयोग किया और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर हमारे उम्मीदवार को हराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, एसपी से तालमेल नहीं टूटेगा और तालमेल को तोडऩे में अनर्गल बाते कर रहे हैं जो उनकी जातिवादी मानसिकता और विद्वेषपूर्ण मानसिकता को दर्शाता है। राज्यसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, बीजेपी की अपेक्षा बीएसपी-एसपी को ज्यादा वोट मिले... उसके समर्थक विधायक का भी वोट हमें मिला है।
अखिलेश पर मायावती ने शिकायती लहजे में कहा कि हालांकि सपा ने गठबंधन को बरकरार रखने की कोशिश की लेकिन थोड़ी और कोशिश की जा सकती थी। उन्होंने कहा, अखिलेश को कोशिश कर बसपा के उम्मीदवार को जिताना चाहिये था... उन्हें और कोशिश करनी चाहिये थी। आगे उन्होंने कहा कि अखिलेश अभी सीख रहे हैं और वो कुछ दिनों में ही बीजेपी के चालों को समझ कर उसका जवाब देना सीख लेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-bsp defeat in rajya sabha elections will not affect bsp and sp alliance says mayawati
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bsp, rajya sabha elections, bsp and sp, mayawati, sp chief akhilesh yadav, akhilesh yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved