लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के "ऑपरेशन सिंदूर" के पराक्रम पर देश भर में बने एकजुटता के माहौल में राजनीति करने वालों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने भाजपा के एक मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के एक वरिष्ठ नेता द्वारा दिए गए बयानों को "शर्मनाक और निंदनीय" करार दिया है।
मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, "पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के पराक्रम से पूरा देश एकजुट व गौरवान्वित है। ऐसे में सेना को धर्म व जाति के आधार पर आंकना/बांटना घोर अनुचित है।" उन्होंने कहा कि सेना का यह पराक्रम पूरे देश के लिए गर्व का विषय है और इस पर किसी भी प्रकार की राजनीतिक टिप्पणी करना अनुचित है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आगे कहा, "इसको लेकर भाजपा के मंत्री ने जो गलती की, वही वरिष्ठ सपा नेता ने भी आज की है, जो शर्मनाक एवं निंदनीय है।" मायावती ने दोनों दलों के नेताओं के बयानों को सेना के मनोबल को गिराने वाला बताया और कहा कि ऐसे बयान देश की एकता और अखंडता के लिए हानिकारक हैं।
मायावती ने अपने ट्वीट के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे सेना के पराक्रम पर राजनीति न करें और देश की एकता को बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सेना देश की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करती है और उनके पराक्रम का सम्मान किया जाना चाहिए।
मायावती का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा और सपा के कुछ नेताओं ने "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर विवादास्पद बयान दिए हैं। इन बयानों को लेकर देश भर में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। मायावती ने अपने बयान से स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी सेना के पराक्रम पर किसी भी प्रकार की राजनीति का समर्थन नहीं करती है।
ईरान ने कतर में अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने टाला बड़ा नुकसान; एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें कीं रद्द
अमेरिकी हमले के बाद ईरान का कड़ा रुख, परमाणु ऊर्जा एजेंसी से संबंध तोड़ने पर विचार
कांग्रेस नेता ने औरंगजेब को बताया ‘पवित्र व्यक्ति’, अबू आजमी बोले- ‘संविधान में कर दो बदलाव, मुस्लिमों का बोलना मना है’
Daily Horoscope