• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बसपा प्रमुख मायावती ने सेना के पराक्रम पर राजनीति को बताया शर्मनाक

BSP chief Mayawati called politics over the valour of the army shameful - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के "ऑपरेशन सिंदूर" के पराक्रम पर देश भर में बने एकजुटता के माहौल में राजनीति करने वालों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने भाजपा के एक मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के एक वरिष्ठ नेता द्वारा दिए गए बयानों को "शर्मनाक और निंदनीय" करार दिया है। मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, "पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के पराक्रम से पूरा देश एकजुट व गौरवान्वित है। ऐसे में सेना को धर्म व जाति के आधार पर आंकना/बांटना घोर अनुचित है।" उन्होंने कहा कि सेना का यह पराक्रम पूरे देश के लिए गर्व का विषय है और इस पर किसी भी प्रकार की राजनीतिक टिप्पणी करना अनुचित है।
उन्होंने आगे कहा, "इसको लेकर भाजपा के मंत्री ने जो गलती की, वही वरिष्ठ सपा नेता ने भी आज की है, जो शर्मनाक एवं निंदनीय है।" मायावती ने दोनों दलों के नेताओं के बयानों को सेना के मनोबल को गिराने वाला बताया और कहा कि ऐसे बयान देश की एकता और अखंडता के लिए हानिकारक हैं।
मायावती ने अपने ट्वीट के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे सेना के पराक्रम पर राजनीति न करें और देश की एकता को बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सेना देश की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करती है और उनके पराक्रम का सम्मान किया जाना चाहिए।
मायावती का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा और सपा के कुछ नेताओं ने "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर विवादास्पद बयान दिए हैं। इन बयानों को लेकर देश भर में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। मायावती ने अपने बयान से स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी सेना के पराक्रम पर किसी भी प्रकार की राजनीति का समर्थन नहीं करती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BSP chief Mayawati called politics over the valour of the army shameful
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lucknow, bsp, mayawati, reacted sharply, politics, unity, indian army, operation sindoor, terrorists, pakistan, bjp minister, samajwadi party, senior leader, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved