• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लखनऊ में आवारा कुत्तों के हमले के बाद लड़के की मौत, बहन की हालत नाजुक

Boy dies, sister condition critical after stray dogs attack in Lucknow - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आवारा कुत्तों ने पांच साल के एक बच्चे को मार डाला, जबकि उसकी सात साल की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना सहारनपुर जिले में इसी तरह के हमले में पांच साल की बच्ची की मौत के दो दिन बाद की है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम हुई इस घटना से स्थानीय निवासियों में आक्रोश फैल गया, जिन्होंने बुधवार देर शाम तक स्थानीय थाने में धरना दिया और लखनऊ नगर निगम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद रजा और उसकी बहन जन्नत ठाकुरगंज इलाके में अपने घर के बाहर खेल रहे थे, तभी करीब 8 से 10 कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। चीखते-चिल्लाते बच्चों को बचाने के लिए स्थानीय लोग दौड़े और बड़ी मुश्किल से कुत्तों को भगाया।

पुलिस ने कहा कि निवासी घायल बच्चों को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां लड़के को मृत घोषित कर दिया गया।

केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी संदीप तिवारी ने कहा कि हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन खून की कमी के कारण लड़के को नहीं बचा सके। उसकी बहन आईसीयू में है और उसकी हालत गंभीर है।

बच्चों के पिता मोहम्मद शबाब ने कहा कि वह अपनी दुकान में काम कर रहे थे जब उन्हें घटना की सूचना मिली और वे केजीएमयू पहुंचे। उनकी पत्नी अपनी बड़ी बेटी के साथ मुंबई में हैं।

स्थानीय निवासियों ने कहा कि आवारा कुत्ते एक खतरा है और उन्होंने पहले भी कई लोगों पर हमला किया था। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने नगर निगम के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Boy dies, sister condition critical after stray dogs attack in Lucknow
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: stray dogs, condition critical, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved