लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी संगठनात्मक मशीनरी में बदलाव की तैयारी कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पार्टी राज्य में उन 13 विधानसभा क्षेत्रों में जमीनी नेताओं का चयन कर रही है जहां उपचुनाव होने हैं।
2022 के विधानसभा चुनावों के लिए संगठन को नए सिरे से सक्रिय करने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में ऐसा ही चयन पार्टी करेगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, 40 से 45 प्रतिशत जिला इकाइयों को भंग किया जाएगा और वहां नए चहरों के साथ नई इकाई का चयन किया जाएगा।
संगठन में आमतौर पर फेरबदल तीन साल के बाद किया जाता है और वर्तमान में यह अवधि पहले ही बीत चुकी है।
उत्तर प्रदेश भाजपा के महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा, ‘‘पार्टी लोकतांत्रिक ढंग से चलती है और पदों पर नई नियुक्तियां हर तीन साल के बाद होती हैं। 2018 में संगठन में फेरबदल होना था लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारियों के कारण यह हो नहीं सका था।’’
(आईएएनएस)
PM मोदी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया, कहा, 'झूठे प्रोपेगेंडा पर ध्यान न दें'
चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, कहा- कृषि कानूनों पर सरकार को अपनी गलती माननी चाहिए
पहले कोविड वैक्सीन लेने वालों में एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया, नीती आयोग के पॉल शामिल, देखें तस्वीरें
Daily Horoscope