लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कैसरगंज से
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने योग गुरु स्वामी रामदेव पर पतंजलि ब्रांड
के नाम से 'नकली घी' बेचने का आरोप लगाया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रामदेव गलत तरीके से 'कपाल भाति' पढ़ा रहे
हैं, जिससे उनके उपदेशों का पालन करने वालों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा
है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बृजभूषण शरण सिंह ने लोगों को बाजार से घी खरीदने के बजाय घर में गाय या भैंस रखने की सलाह दी।
उन्होंने
कहा कि "कमजोर का बच्चा कमजोर पैदा होता है। स्वस्थ व्यक्ति का बच्चा
स्वस्थ पैदा होता है। स्वस्थ रहने के लिए घरों में साफ-सफाई और शुद्ध दूध
और घी का होना बहुत जरूरी है।"
उन्होंने कहा, "मैं जल्द ही संतों की
एक बैठक बुलाऊंगा और उनसे महर्षि पतंजलि के नाम का शोषण बंद करने का आग्रह
करूंगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि रामदेव के समर्थकों द्वारा बनाए और
बेचे जा रहे नकली दूध उत्पादों के खिलाफ मेरे आंदोलन को संत अपना आशीर्वाद
दें।"
उन्होंने आगे कहा कि नकली घी पर उनके बयान पर रामदेव ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था और माफी मांगने को कहा था।
उन्होंने कहा, "मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा और मैंने जो कहा है उस पर कायम हूं।"
--आईएएनएस
पीएम मोदी बोले :सरकार ही सब कर लेगी इस सोच से हमें बाहर आना है, समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति
बाढ़ के कारण न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषणा
चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन, सेना में शामिल होंगे 156 'प्रचंड' लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर
Daily Horoscope