• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त से होगी शुरू, जनता के बीच बनाएंगे माहौल

BJP Jan Ashirwad Yatra will start from August 16, will create an atmosphere among the public - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । केंद्रीय मंत्रिमंडल में बीते माह शामिल हुए यूपी के नये मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा के जरिये भाजपा 16 से 19 अगस्त तक प्रदेश में माहौल बनाएगी। पार्टी पूरब से पश्चिम तक मंत्रियों के स्वागत कार्यक्रमों के जरिये चुनावी माहौल बनाने की शुरूआत करने के साथ समाजिक और जातीय समीकरण साधने के प्रयास किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर तैयार की गयी योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश में भी पार्टी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में यूपी से शामिल किये गये सभी सात नये मंत्रियों को जनता का आर्शीर्वाद दिलाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की व्यापक योजना बनायी है। जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त से अलग-अलग स्थानों से शुरू होगी, जबकि समापन 20 अगस्त को होगा। जन आशीर्वाद यात्राएं यूपी में लगभग तीन दर्जन लोकसभाओं, 120 से ज्यादा विधानसभाओं से गुजरते हुए लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा तय करेंगी। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत सभाएं होगी, साथ ही कई जगहों पर जनसभाएं भी होंगी। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी कर सामाजिक समरसता व सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलतंत्र को फलीभूत किया है। देश के पिछड़े, दलित, आदिवासी, महिला सहित वंचित समाज के लोगों को न केवल मुख्यधारा में स्थापित किया, बल्कि उन्हें भूमिका व नेतृत्व देकर सबकी भागीदारी सुनिश्चित की है। प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद गोविन्द नारायण शुक्ल को उत्तर प्रदेश में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का प्रभारी बनाया गया है। शुक्ला ने बताया कि यात्रा की तैयारियां को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल क्षेत्रीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों सहित यात्रा से जुड़े पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से यात्रा की समीक्षा कर चुके हैं। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सभी जनप्रतिनिधि सहित सभी पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियों एवं समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए किये गये कार्यों को जन-जन तक लेकर जायेंगे।
जनता से आशीर्वाद लेने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त को वृंदावन मथुरा से शुरू होगी। यात्रा मथुरा जिला व महानगर की कुछ विधानसभाओं से होते हुए आगरा जिला, आगरा महानगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर से होते हुए 19 अगस्त को बदायूं में खत्म होगी। जबकि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की यात्रा फिरोजाबाद से 18 अगस्त को शुरू होगी। यात्रा का समापन मथुरा में होगा। इसी तरह केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए 17 अगस्त को ललितपुर से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे। यात्रा झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट होते हुए 19 अगस्त को फतेहपुर पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा।
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा भी 16 अगस्त की सुबह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और उसी दिन संडीला हरदोई से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह यात्रा हरदोई, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, अयोध्या होते हुए 19 अगस्त को आंबेडकर नगर में समापन होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल 18 अगस्त को प्रयाग से यात्रा शुरू करेंगी। यात्रा का समापन 19 अगस्त को मिजार्पुर में होगा। जबकि केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी भी 16 अगस्त को ही सुबह लखनऊ पहुचेंगे और बाराबंकी अयोध्या होते हुए बस्ती पहुंचकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा बस्ती, सिद्धार्थ नगर होते हुए 18 अगस्त को महराजगंज में समाप्त होगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP Jan Ashirwad Yatra will start from August 16, will create an atmosphere among the public
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp jan ashirwad yatra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved