लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वह भाजपा से गठबंधन को लेकर 24 फरवरी को अपने निर्णय का ऐलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर अपनी बात रख चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजभर ने भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे शाह के साथ हुई बातचीत से संतुष्ट नही हैं। उन्होंने बताया कि बातचीत से क्या होगा। बातचीत तो बहुत दिनों से हो रही है, कोई काम करें, तब मान सकते हैं। राजभर ने मांग की कि भाजपा सरकार सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करे। बिहार समेत नौ राज्यों में यह लागू है तो फिर उत्तर प्रदेश में इसे क्यों नहीं लागू किया जा रहा है। भाजपा से गठबंधन जारी रखने के सवाल पर राजभर ने कहा कि 24 फरवरी तक इंतजार कीजिए।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope