लखनऊ । राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आईएएनएस से बात करते हुए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे और कई सीटों पर चुनाव की तारीखों में हुए बदलाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोकसभा से नेता प्रतिपक्ष एवं यूपी के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर किए गए सवाल पर प्रमोद तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी संसद सदस्य भी हैं और संसद सदस्य के रूप में वह हमेशा जागरूक रहते हैं। ऐसे में वहां पर 'दिशा' की बैठक है और वह इस बैठक में सम्मिलित होंगे। उनका पूरा प्रयास रहता है कि वह अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए, उसके विकास की बात कर सकें।
उपचुनाव की तारीखों पर हुए बदलाव को लेकर प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जब बुरा वक्त आता है तो लगता है कि हट जाए, और नहीं हटे तो कम से कम टल जाए। ऐसे में ये भाजपा का बुरा वक्त है।
प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि जहां-जहां पर भी उपचुनाव हो रहे हैं, वहां पर भाजपा हार रही है। कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हार को टालने के लिए चुनाव की तारीखों में बदलाव करने का आरोप लगाया।
राज्य सरकार द्वारा डीजीपी तय करने के फैसले को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इनके पास हर काम अस्थायी है। चुनाव के बाद बहुत सी चीजें तय हो गई। उन्होंने कहा कि इस फैसले को चुनाव के बीच में घोषित करने की क्या जरूरत थी? ये फैसला उनकी कमजोरी को दर्शाता है और बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की चल नहीं रही है।
कनाडा में हिंदुओं पर हुए हमले को प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार की बड़ी विफलता बताई। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदू लोग दशहरा और दुर्गा पूजा नहीं मना पाए, कनाडा में हिंदुओं का गुनाह सिर्फ इतना था कि वो मंदिरों में थे। अमेरिका और ब्रिटेन में भी यही हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी को अपने देश के लोगों की रक्षा करनी चाहिए, ताकि वो सुरक्षित महसूस कर सकें।
--आईएएनएस
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा
Daily Horoscope