• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा ने हार टालने के लिए उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

BJP changed the date of by-election to avoid defeat: Congress leader Pramod Tiwari - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आईएएनएस से बात करते हुए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे और कई सीटों पर चुनाव की तारीखों में हुए बदलाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
लोकसभा से नेता प्रतिपक्ष एवं यूपी के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर किए गए सवाल पर प्रमोद तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी संसद सदस्य भी हैं और संसद सदस्य के रूप में वह हमेशा जागरूक रहते हैं। ऐसे में वहां पर 'दिशा' की बैठक है और वह इस बैठक में सम्मिलित होंगे। उनका पूरा प्रयास रहता है कि वह अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए, उसके विकास की बात कर सकें।

उपचुनाव की तारीखों पर हुए बदलाव को लेकर प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जब बुरा वक्त आता है तो लगता है कि हट जाए, और नहीं हटे तो कम से कम टल जाए। ऐसे में ये भाजपा का बुरा वक्त है।

प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि जहां-जहां पर भी उपचुनाव हो रहे हैं, वहां पर भाजपा हार रही है। कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हार को टालने के लिए चुनाव की तारीखों में बदलाव करने का आरोप लगाया।

राज्य सरकार द्वारा डीजीपी तय करने के फैसले को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इनके पास हर काम अस्थायी है। चुनाव के बाद बहुत सी चीजें तय हो गई। उन्होंने कहा कि इस फैसले को चुनाव के बीच में घोषित करने की क्या जरूरत थी? ये फैसला उनकी कमजोरी को दर्शाता है और बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की चल नहीं रही है।

कनाडा में हिंदुओं पर हुए हमले को प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार की बड़ी विफलता बताई। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदू लोग दशहरा और दुर्गा पूजा नहीं मना पाए, कनाडा में हिंदुओं का गुनाह सिर्फ इतना था कि वो मंदिरों में थे। अमेरिका और ब्रिटेन में भी यही हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी को अपने देश के लोगों की रक्षा करनी चाहिए, ताकि वो सुरक्षित महसूस कर सकें।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP changed the date of by-election to avoid defeat: Congress leader Pramod Tiwari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, pramod tiwari, by-election, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved