लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बुधवार को उत्तरप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। त्रिवेदी को बुधवार को नामांकन वापस लेने की समयसीमा समाप्त होने के बाद निर्वाचित घोषित किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के इसी साल निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। त्रिवेदी को छोड़ किसी भी सदस्य ने इस सीट से नामांकन नहीं भरा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूपी के कई मंत्रियों की मौजूदगी में त्रिवेदी को निर्वाचन का प्रमाण-पत्र सौंपा गया। त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बेहतरीन काम हो रहा है। झांसी एनकाउंटर पर कहा कि विपक्ष ने राजनीति में दुर्दांत अपराधियों को स्थापित किया। अब वे एनकाउंटर को फर्जी बताते हैं तो इसे जनता भलीभांति समझती है।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार किया
केजरीवाल के खिलाफ सुकेश चंद्रशेखर की शिकायत गृह मंत्रालय को भेजी गई
फोर्ब्स की अमेरिका के 400 सबसे अमीर लोगों में मस्क पहले स्थान पर, दूसरे नंबर पर रहे बेजोस
Daily Horoscope