लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीएचयू मामले पर राजनीतिक पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) पं. मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित सरस्वती का मंदिर है, जिसे राजनीतिक अखाड़ा बनाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि बीएचयू को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएचयू जो सरस्वती मंदिर के नाम से दुनिया में जाना जाता है, उप्र की प्रतिष्ठा है।
उन्होंने कहा, "राजनीतिक दल के तमाम साथियों से कहना चाहता हूं। बहुत मुद्दे हैं, भाजपा हर मुद्दे पर बहस करने के लिए तैयार है। शिक्षा के इस मंदिर को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं। जो गलती हुई, उसकी जांच कर कार्रवाई हो रही है।"
--आईएएनएस
सीबीआई छापे पर बोले कार्ति चिदंबरम, गिनती भूल गया हूं, याद नहीं कितनी बार पड़ चुकी है रेड
मध्य प्रदेश: नीमच में दरगाह के पास हनुमान प्रतिमा स्थापना पर विवाद, पथराव के रोकने के लिए छोड़े गए आंसूगैस के गोले
एआईएमपीएलबी ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण की निंदा की, कहा कोई 'शिवलिंग' नहीं मिला
Daily Horoscope