लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि अटलजी हमेशा ही राष्ट्रहित को पार्टी के हित से ऊपर रखते थे। राजनाथ यहां अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं अपने आप को सौभग्यशाली मानता हूं कि जहां से अटल जी निर्वाचित होते थे, वहां से ही मुझे कार्य करने करने का अवसर मिला है। अटल जी राष्ट्रहित को सबसे ऊपर रखते थे।" उल्लेखनीय है कि राजनाथ लखनऊ से सांसद हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "अटल जी अजातशत्रु थे। अटल जी कहते थे कि सरकारें बनती और गिरती हैं, राजनीतिक दल बनते हैं टूटते हैं, सत्ता का खेल तो चलेगा। पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी, मगर यह देश रहना चाहिए। इस देश का लोकतंत्र रहना चाहिए। उन्होंने यहां तक कि 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्घ में भारत को मिली जीत पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूरि-भूरि प्रशंसा की थी।"
तुर्की, सीरिया में भीषण भूकंप से 1800 से अधिक लोगों की मौत..खबर सहित तस्वीरें
प्रधानमंत्री ने 11 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल लॉन्च किया
दिल्ली के एलजी ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में डीएसएसएसबी के जरिए भर्ती को मंजूरी दी
Daily Horoscope