• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

विवेक तिवारी हत्याकांड में एक और FIR दर्ज, आखिर क्यों यहां पढ़े?

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड में रविवार को एक और रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। गोमतीनगर थाने में यह रिपोर्ट विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी की तहरीर पर दर्ज की गई है। मल्टिनैशनल कंपनी ऐपल में एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या मामले में कल्पना ने सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार को नामजद किया है। एफआईआर में सीधे लिखा है कि पति विवेक की हत्या सिपाही प्रशांत चौधरी ने की है। आरोपियों ने गाड़ी के शीशे से सटाकर गोली मारी थी। इसकी पूरी जानकारी पति के साथ सहकर्मी सना ने दी है।

पत्नी ने लिखवाया है कि सना ने उन्हें बताया कि हम और हमारे सहकर्मी एएसएम साहब (विवेक तिवारी) रात में करीब डेढ़ बजे घर लौट रहे थे, तो अचानक सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार कार के सामने आ गए। एएसएम डर गए। वह कार बचाकर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी बाइक पर पीछे बैठा सिपाही उतरा। उसके हाथ में डंडा था। आगे बैठे प्रशांत चौधरी ने गाड़ी के शीशे से पिस्टल सटाकर जान से मारने के उद्देश्य से फायर किया। दोनों अभियुक्तों की वर्दी पर नेम प्लेट लगाी थी, जिससे उनकी पहचान हुई।

प्रशांत ने ही गोली चलाई

रिपोर्ट में लिखा गया है कि प्रशांत ने ही फायर किया था, संदीप उनके साथ था। उसने भी फायर करने से मना नहीं किया। वह गाड़ी के बोनट को डंडे से पीट रहा था। घटना के बाद भी सर डर के कारण अपनी गाड़ी फिर से बैक कर बगल से लेकर निकल गए। ठुड्डी में गोली लगी थी, जिसकी वजह से लगभग आधा किलोमीटर बाद कार जाकर खम्भे में भिड़ गई और बंद हो गई। सर के चेहरे से काफी खून बह रहा था।

इन बिंदुओं की जांच कर रही है एसआईटी

विवेक की गाड़ी पहले से रुकी थी या सिपाहियों ने रुकवाई?

विवेक और आरोपियों के बीच क्या बातचीत हुई थी?

विवेक और सिपाहियों की गाड़ी में टक्कर हुई थी। हुई तो कैसे?

पुलिसकर्मी ने गोली क्यों चला दी?

विवेक को गोली कितनी दूर से मारी गई?

गोली किस दिशा से चली?

दोनों एयर बैग पर खून कैसे आया?

गियर पर काफी खून था। यह खून कैसे आया?

विवेक को अस्पताल ले जाने में क्या पुलिसकर्मियों ने देर की?

सना की सूचना पर पहले कौन पुलिसवाला पहुंचा था?

परिवारीजनों को समय पर सही सूचना क्यों नहीं दी गई?

आनन-फानन में सना की तहरीर पर एफआईआर क्यों दर्ज कर ली?

आरोपी प्रशांत चौधरी हिरासत में होने के बावजूद थाने पर हंगामा कैसे करता रहा?

घटनाक्रम में किसी और पुलिस वाले की कोई भूमिका तो नहीं है?


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Another FIR lodged in Vivek Tiwari murder
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: another fir lodged in vivek tiwari murder, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved