लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बजट को सिर्फ आंकड़ों में अच्छा करार देते हुए भाजपा सरकार को उनका संकल्प पत्र याद दिलाया। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट सिर्फ आंकड़ों में अच्छा लग सकता है लेकिन जमीन पर नहीं क्योंकि सच्चाई इससे परे है। उन्होंने कहा कि पिछले दो बजट जमीन पर कहीं दिख नहीं रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हीं योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताई जो कि सपा सरकार में शुरू की गई थीं। सरकार को भाजपा का संकल्प पत्र याद दिलाते हुए कहा कि 60 फीसदी बजट जारी हो चुका इसलिए संकल्प पत्र याद दिलाना जरूरी है। इस सरकार में बेरोजगार के साथ रोजगार करने वाले भी परेशान हैं। अखिलेश ने कहा कि ये लोग बताएं कि युवाओं को कितना रोजगार दिया गया।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 14 दिन में किसानों का भुगतान का वायदा किया था जबकि हकीकत ये है कि पिछला गन्ना भुगतान अभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सरकार बनने पर अपना संकल्प पत्र भूल गए हैं। 5 वर्ष में 70 लाख नौकरियां दी जानी थी, वह भी भूल गए। अखिलेश ने कहा कि अब चाहे जितनी घोषणाएं कर लें इनकी सत्ता में वापसी नहीं होगी।
बेरोजगार युवा सरकार को उखाड़ फेकेंगे। शुक्रवार को सपा मुख्यालय पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने योगी सरकार को कानून-व्यवस्था के मसले पर घेरा और कहा कि बीजेपी ने एक वर्ष के अंदर पुलिस भर्ती का संकल्प लिया था। थानों को अत्याधुनिक किया जाना था। आज थाने हाईटेक होने की जगह थानों व जेलों में हत्या व वसूली होने लगी है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के ऊपर सबसे ज्यादा घटनाएं बीजेपी सरकार में हुई। अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि और यह सब त्यागी संन्यासी सीएम के राज्य में हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों पर सडक़ें गड्ढामुक्त तो नहीं हुई ठेकेदार जरूर खुश हैं। प्रदेश में हाईवे पर काम नहीं हो रहा है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope