लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय
अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी सहित कई जनपदों के प्रत्याशियों तथा प्रमुख नेताओं
से मुलाकात कर विधानसभा के चुनाव परिणामों की समीक्षा की।
अखिलेश ने सोमवार को फरु खाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी,
फिरोजाबाद, कन्नौज, एटा
और कासगंज जनपद के लोगों से भेंटकर पार्टी की हार की समीक्षा की।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया, "विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक में यह तथ्य निकलकर आया कि कुछ लोगों ने
प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के विरुद्ध आचरण
कर भाजपा को समर्थन दिया। ऐसे लोगों को जिन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों
का विरोध कर अनुशासनहीनता की, उन्हें चिह्नित किया जा रहा
है।"
उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए अब युवा
संगठनों सहित सभी फ्रंटल संगठनों और जिला, शहर इकाइयों को भी
सक्रिय बनाने की कार्ययोजना बन रही है। इधर, 15 अप्रैल से
सदस्यता भर्ती की तैयारी भी जोर शोर से की जा रही है।
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope