लखनऊ। समाजवादी पार्टी की लाल टोपी एक बार फिर भाजपा के निशाने पर आ गयी है। पार्टी के यूपी चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक बार फिर लाल टोपी को लेकर लोगों को सावधान किया है। उन्होंने सपा के एक पोस्टर पर ट्विटर के माध्यम से लिखा, "गुंडे-माफिया तुम्हारी पहचान टोपी लाल। जनता को तुमने किया था बदहाल। जनता करेंगी लाल टोपी का बुरा हाल। लाल टोपी वालो से सावधान।" धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि योगी जी के राज में ताल ठोंक कर रेड अलर्ट करने वाले असामाजिक तत्व पीठ दिखा कर ही भाग रहे हैं। मुझे लगता है कि रेड अलर्ट वालों को इत्र की दुगर्ंध ने ऐसा शर्मसार किया है कि उन्हें चेहरा दिखाने में भी शर्म आ रही है। सही कह रहे हैं अखिलेश जी, ताल ठोकना, गुंडागर्दी और आतंक ही रेड अलर्ट वालों की पहचान है। भाजपा नेतृत्व तो विनम्रता से जन विश्वास प्राप्त करने यात्रा पर निकला है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञात हो समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन ने ट्वीट के माध्यम से सपा मुखिया अखिलेश यादव का एक पोस्टर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया, जिसमें लिखा है 'नया साल ठोको ताल। पहचान अपनी टोपी लाल। लाल टोपी वाले, असली यूपी वाले'।
--आईएएनएस
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope