लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छुट्टा पशु, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी व अपराध को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अखिलेश यादव ने कहा कि यह सब बेतहाशा बढ़ रहें हैं और इन सबके लिए भाजपा सरकार ज़िम्मेदार है। सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, भाजपा के राज में छुट्टा पशुओं और महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी व अपराध में एक सीधा संबंध है। ये सब बेतहाशा बढ़ रहे हैं और इन सबके लिए भाजपा सरकार ज़िम्मेदार भी है और बेपरवाह भी।
उन्होंने आगे लिखा कि ये ‘पांच समस्याएं’ विकराल रूप धारण कर रही हैं और भाजपा सरकार केवल प्रचार के नाम पर अखबारों या होर्डिंगों की तस्वीरों में ही सिमटकर रह गयी है और कहीं नज़र नहीं आ रही है। गोपाष्टमी के पावन पर्व पर भाजपा सरकार ये सुनिश्चित करे कि गोमाता सहित समस्त गोवंश उनके राज में सड़कों पर भटकने पर मजबूर और वाहनों आदि से टकराने से घायल-चोटिल नहीं होगा, न मारा जायेगा और न ही किसी और के लिए जानलेवा दुर्घटना का कारण बनेगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई समझ लें कि तस्वीर खिंचवाने से ही अगर समस्याओं का समाधान हो जाता तो लोग शासन, प्रशासन और प्रबंधन की किताबें पढ़ने की बजाय फ़ोटो एलबम ही देखकर काम चला लेते।
--आईएएनएस
पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, अमित शाह लेंगे भाग, नीतीश कुमार कर सकते हैं विशेष राज्य के दर्जे की मांग
कांग्रेस नेताओं ने कहा, चुनाव में हार से पार्टी के मोल-भाव की शक्ति कम नहीं होगी
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने सरकार के छह सलाहकारों को बर्खास्त किया
Daily Horoscope