लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के आधे-अधूरे शिलान्यास के आरोप को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने एक्सप्रेस वे के लिए तय मानकों के साथ समझौता कर जनता को धोखा देने का काम किया है। अखिलेश ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को भी धोखा देने का काम किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पार्टी कायार्लय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा, "भाजपा सरकार ने एक्सप्रेस-वे के लिए तय मानकों को कम करके दाम कम बताने का धोखा जनता को दिया है।"
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का जो खाका समाजवादी सरकार ने तय किया था, उसमें बनारस, अयोध्या और गोरखपुर को भी जोड़ा जाना था। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को ही काट दिया और उन्हें पता भी नहीं चला।"
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने दावा किया था कि पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की लागत को कम करके 1515 करोड़ रुपये बचाए हैं, साथ ही सपा सरकार पर भ्रष्टाचार करने के लिए टेंडर में जल्दबाजी करने का आरोप भी लगाया था।
अखिलेश ने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार के चार साल और राज्य में योगी सरकार के एक साल में एक भी ऐसा काम नहीं हुआ, जिसका श्रेय भाजपा को जाता हो। यह सरकार समाजवादी सरकार के कामों को अपना बताकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।"
मध्य प्रदेश : रातापानी अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व घोषित, पीएम मोदी ने पर्यावरण प्रेमियों के लिए बताया अद्भुत खबर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope