• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अखिलेश का भाजपा पर निशाना, बोले, बधाई देने पर छीन लिया गया सारस

Akhilesh targeted BJP, said, stork was snatched for congratulating - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के अमेठी के एक व्यक्ति के साथ रह रहे सारस को वन विभाग द्वारा पक्षी विहार में भेजे जाने की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सारस इसलिए छीन लिया गया है क्योंकि मैं बधाई देने चला गया।
सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेठी के जामो क्षेत्र में आरिफ नामक व्यक्ति के साथ पिछले करीब एक साल से रह रहे सारस को वन विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को रायबरेली के समस्तपुर पक्षी विहार में भेजे जाने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने वह सारस सिर्फ इसलिये 'छीना' क्योंकि वह गत पांच मार्च को आरिफ और उस सारस से मुलाकात करने और बधाई देने चले गये थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर सरकार सारस छीन रही है तो उन लोगों से मोर भी छीन लेना चाहिये जो उसे दाना खिला रहे थे।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंच पर आरिफ भी मौजूद थे। आरिफ का साथी बनकर रह रहे सारस को वन विभाग की टीम ने रायबरेली के समस्तपुर पक्षी विहार में भेज दिया है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि अमेठी के जामो विकास खंड के मंडखा निवासी आरिफ के साथ रह रहे सारस को उसके प्राकृतिक परिवेश में पहुंचाने के लिये मंगलवार को रायबरेली के ऊंचाहार समस्तपुर पक्षी विहार में भेज दिया गया है। विभाग की टीम ने आरिफ से मुलाकात कर इसके लिये सहमति भी ली थी।

उन्होंने कहा, मुझे याद है कि हमारी सरकार ने इटावा में सारस संरक्षण के लिए एक रिसर्च सेंटर की योजना बनाई थी, उसे भी सरकार ने बंद कर दिया। इटावा में सारस का संरक्षण केंद्र बन रहा था उसे इस सरकार ने छीन लिया। सारस मित्र बनाए जा रहे थे लेकिन सरकार ने उनका मानदेय खत्म कर दिया। बर्ड फेस्टिवल होते थे, उन्हें भी खत्म कर दिया। भाजपा वालों से आप उम्मीद नहीं कर सकते कि वे पर्यावरण के लिए भी कुछ कर सकते हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी की भाजपा सरकार सपा का साथ देने वालों को प्रताड़ित कर रही है। आजम खां का परिवार इसलिए तकलीफ में है क्योंकि वो समाजवादी हैं। मुख्यमंत्री योगी बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को नहीं मानते हैं।

गौरतलब हो कि अमेठी जिले के गौरीगंज विधानसभा सभा क्षेत्र के जामो ब्लाक मंडखा औरंगाबाद के निवासी मोहम्मद आरिफ लगभग एक वर्ष पहले खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे। तभी वहीं पर एक सारस पक्षी घायल अवस्था में उन्हें दिखाई पड़ा जिसका पैर टूटा हुआ था और वह चल नहीं पा रहा था। आरिफ ने जैसे ही उसे देखा उस जंगली पक्षी सारस को घायल अवस्था में देखा तो उन्हें उसके ऊपर दया आ गई और उसे उठाकर अपने घर ले आया। घर लाने के बाद आरिफ ने उसके पैर का (उपचार) करना शुरू किया और उसको भोजन पानी भी दिया। उपचार करने के बाद धीरे-धीरे उसका पैर ठीक हो गया।

आरिफ बताते हैं कि बाइक से 30 से 40 की स्पीड में बाइक से जाते हैं सारस भी उनके पीछे 30-40 किलोमीटर तक चला जाता है और सारस उनका पीछा करते हुए ऊपर उड़ान भरकर उनके साथ साथ चलता रहता है। जहां पर भी वह रुकते हैं उनके साथ रुक जाता है और फिर चलने लगता है। जब वह घर वापस आते हैं तब वह भी वापस आ जाता है। लेकिन मंगलवार को वन विभाग की टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई। तब से आरिफ उदास हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Akhilesh targeted BJP, said, stork was snatched for congratulating
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lucknow, samajwadi party, national president, akhilesh yadav, prime minister narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved