लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व
आसपास के इलाकों में रविवार देर रात आई आंधी और बारिश के बाद सोमवार सुबह
मौसम सुहावना बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों के भीतर फिर बारिश होने की
संभावना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार,
दिन में आंशिक तौर पर बदली के बीच धूप निकलेगी। वायुमंडल में नमी की वजह से
गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन अधिकतम तापमान 40 के आसपास दर्ज किया जाएगा।
गुप्ता ने बताया कि आद्र्रता के स्तर में कमी आने से उमस में राहत मिली है। बुधवार व गुरुवार तक फिर बारिश होने के आसार हैं।
मौसम
विभाग के मुताबिक, सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस
दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किये जाने
का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को गोरखपुर का न्यूनतम
तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 24.3 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का
26 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 27 डिग्री सेल्सियस और बनारस का 25.8 डिग्री
सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएएनएस
लैंड फॉर जॉब मामला : तेजस्वी यादव पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी..यहां देखे
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope