लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने लालकृष्ण आडवाणी के बाद अब कानपुर से भाजपा सांसद रहे डा. मुरली मनोहर जोशी का टिकट भी काट दिया है। मुरली मनोहर जोशी ने कानपुर के मतदाताओं के नाम पत्र जारी कर चुनाव न लडऩे की बात का खुलासा किया। उन्होंने पत्र में कहा कि भाजपा के संगठन महामंत्री ने उनसे कहा कि उन्हें कानपुर ही नहीं कहीं से भी चुनाव नहीं लडऩा चाहिए। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल ने उन्हें आज ही यह जानकारी दी है। बता दे, जोशी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के कानपुर से सांसद हैं। पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव नहीं लडऩे के लिए कहा है। उनकी तरफ से कानपुर के मतदाताओं को इस संबंध में संदेश भी दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कानपुर के मतदाताओं को संबोधित करते हुए, अहस्ताक्षरित संदेश में लिखा है, ‘रामलाल महासचिव (संगठन) भाजपा ने आज मुझे अवगत कराया कि मुझे कानपुर और अन्य जगहों से आगामी संसदीय चुनाव नहीं लडऩा चाहिए।’ 75 पार कर चुके वरिष्ठों को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। लालकृष्ण आडवानी की जगह गुजरात के गांधीनगर से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा इन दोनों नेताओं का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी नहीं है।
BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जोशी के नाम नहीं...
अमृतपाल अब भी फरार, उसके चार साथियों पर लगा एनएसए
भारत में खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
पेपर खराब होने पर दिल्ली की दसवीं कक्षा की छात्रा ने गढ़ी छेड़ाछड़ की कहानी
Daily Horoscope