• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूपी की 10 सीटों पर 60.52 प्रतिशत वोटिंग, सपा-भाजपा के कई दिग्गज मैदान में

60.52 percent voting for 10 seats in UP - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए मंगलवार शाम छह बजे तक 60: 52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक मतदान पीलीभीत में 64: 60 प्रतिशत हुआ। पिछली बार इस सीट के लिए 62: 92 फीसदी वोट पड़े थे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया, "जो मतदाता मतदान केंद्रों पर छह बजे तक पहुंच चुके थे, उन्हें भी वोट डालने का अवसर दिया गया। इसके चलते मतदान एक-दो प्रतिशत तक बढ़ सकता है। तीसरे चरण के मतदान में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।" लू ने बताया कि मुरादाबाद में 64: 11, रामपुर में 60: 00, सम्भल में 61: 80, फिरोजाबाद में 58: 80, मैनपुरी में 57: 80, एटा में 59: 90, बदायूं में 57: 50, आंवला में 59: 18, बरेली में 61: 49 तथा पीलीभीत में 64: 60 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
इस चरण की इन 10 संसदीय क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1: 78 करोड़ है, जिनमें 96: 20 लाख पुरुष, 81: 89 लाख महिलाएं और 924 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में कुछ मतदेय स्थलों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के खराब होने की शिकायत मिली, लेकिन जल्द ही उन्हें ठीक कर लिया गया अथवा उनकी जगह दूसरी मशीन लगा दी गई।
ईवीएम को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समाजवादी पार्टी के आरोपों नकार दिया। लू ने बताया, "रामपुर में मॉक पोल के दौरान आठ बैलेट यूनिट, सात कन्ट्रोल यूनिट और 21 वीवीपैट खराब हुए थे, जबकि मतदान के दौरान यह संख्या क्रमश: 18, 19 और 52 रही, जिसे तत्काल बदल दिया गया।"
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम में खराबी की सबसे कम शिकायत रामपुर क्षेत्र से रही।
उन्होंने बताया, "मतदान के दौरान मुरादाबाद के एक बूथ से कुछ लोगों के द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आने के बाद वहां के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया। इस मामले में मारपीट के एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया है।"
लू के अनुसार, तीसरे चरण में कुल 12128 मतदान केंद्र तथा 20120 मतदेय स्थल स्थापित किए गए थे। इनमें 4515 मतदेय स्थल संवेदनशील रहे। 1989 मतदेय स्थलों पर डिजिटल और 1255 मतदेय स्थलों पर वीडियो कैमरे लगाए गए थे। इसके अलावा 2162 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।
इस चरण में मतदान कार्य में इस्तेमाल की गई ईवीएम एवं वीवीपैट की संख्या (आरक्षित सहित)-बैलट यूनिट 26,526, कन्ट्रोल यूनिट 23,352 तथा वीवीपैट 24,950 रही। इस बार शत प्रतिशत मतदेय स्थलों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया।
तीसरे चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी) के साथ ही आजम खां (रामपुर), उनकी प्रतिद्वंद्वी जयाप्रदा, शिवपाल सिंह यादव (फिरोजाबाद), वरुण गांधी (पीलीभीत) और संतोष गंगवार (बरेली) जैसे दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है।
मैनपुरी में अपना अंतिम चुनाव लड़ रहे गठबंधन प्रत्याशी मुलायम का मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य से है। कांग्रेस ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।
इस चरण का सबसे रोचक मुकबला फिरोजाबाद में है, जहां सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना चुके शिवपाल सिंह यादव और उनके भतीजे सपा प्रत्याशी अक्षय यादव चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-60.52 percent voting for 10 seats in UP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: voting, 10 lok sabha seats for third phase in uttar pradesh, lok sabha election, lok sabha election 2019, lok sabha poll, general election 2019, lok sabha chunav 2019, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved