लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जनपद अमेठी के थाना जामों क्षेत्र से सोमवार को 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश बब्लू उर्फ उदयभान सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इनामी के खिलाफ हत्या, एससी एसटी एक्ट, हत्या का प्रयास और गुंडा एक्ट समेत कई मामलों में 15 मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना जामों का हिस्ट्रीशीटर है।
यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने जायस-जगदीशपुर रोड पर नहर पुलिया गोरियाबाद के पास से बब्लू को गिरफ्तार कर लिया। बब्लू यहां किसी वकील और अपने व्यवसायिक साथी से मिलने आया था। वह यहां से मध्य प्रदेश जाने वाला था।
आरोपी ने बताया कि उसने फरवरी में थाना-जामों के ग्राम सुखीबाजगढ़ निवासी सियाराम की हत्या की थी। इस मामले में दर्ज आईपीसी की धारा 302, 506 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत वांछित था।
--आईएएनएस
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope