लखनऊ । देश के नए राष्ट्रपति के लिए सोमवार को होने वाले मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश के पांच विधायक राज्य के बाहर मतदान करेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा के सहायक रिटर्निग अधिकारी और विशेष सचिव बृजभूषण दुबे ने कहा, "पांच विधायकों ने राज्य से बाहर अपना वोट डालने का विकल्प चुना था। जबकि चार ने नई दिल्ली में अपना वोट डालने का फैसला किया था, वहीं एक अन्य विधायक अपना वोट केरल में डालेंगे।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि सोमवार को हुए मतदान की सूचना राज्य के सभी 403 विधायकों को भेज दी गई है।
उन्होंने कहा, "हमने विधान भवन के तिलक हॉल में सभी इंतजाम कर लिए हैं। वहां मतदान के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है।"
चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक राजीव सिंह ठाकुर ने चुनाव व्यवस्था का निरीक्षण किया है।
ठाकुर राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और केंद्र सरकार में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
--आईएएनएस
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope