बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गैर सरकारी संगठन ‘इंटेक’ ने रविवार को एक समारोह आयोजित कर कई विद्यालयों के करीब 400 छात्र-छात्राओं को ‘पानी की कहानी’ पर निबंध के लिए पुरस्कृत किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंटेक के समन्वयक हारिश जमा ने बताया कि पिछली दो फरवरी को शहर के कई विद्यालयों में हेरिटेज एजुकेशन एंड कम्युकेशन सिस्टम (एचईसीएस) के तहत छठी से नौवीं कक्षाओं तक के छात्र-छात्राओं के बीच ‘हेरिटेज माइ ... पानी की कहानी’ विषय पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसके परिणामों की घोषणा के साथ रविवार को एक समारोह में 400 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि छठी कक्षा की छात्रा ओजल धाकड़ ने बेतवा नदी पर पोस्टर बनाकर और निबंध लिखकर क्षेत्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है।
संस्था की सह समन्वयक डॉ. शबाना रफीक ने बताया कि यह संस्था पानी के संकट से निपटने के लिए पुराने जलस्रोतों को चिन्हित कर उन्हें पुनर्जीवित करती है। बागै नदी, केन, बेतवा, यमुना आदि नदियों के अलावा शहर के नवाब टैंक के बचाव पर ध्यान दिया जा रहा है।
(आईएएनएस)
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope