• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूपी में सातवें चरण की 13 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.09% मतदान दर्ज

39.09% voting recorded till 1 pm on 13 seats of seventh phase in UP - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही सोनभद्र जिले में दुद्धी उप निर्वाचन क्षेत्र के लिए शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। 13 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.09% मतदान दर्ज किया गया है।

13 सीटों पर कहा कितना मतदान हुआ -:

बलिया-38.04%

बांसगांव-37.74%

चंदौली-42.17%

देवरिया-39.44%

गाजीपुर-38.75%

घोसी-38.30%

गोरखपुर-37.39%

कुशीनगर-40.22%

महाराजगंज-42.29%

मिर्जापुर-41.55%

राबर्ट्सगंज-38.44%

सलेमपुर-37.49%,

वाराणसी-39.25% मतदान दर्ज किया गया है।

इस चरण में यूपी की सबसे महत्वपूर्ण वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, गोरखपुर की चर्चित सीट से भाजपा ने अभिनेता और मौजूदा सांसद रवि किशन को उतारा है।

सातवें चरण में 1,33,10,897 पुरुष, 1,17,44,922 महिला और 1,058 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा क्षेत्र में और सबसे कम 7-7 प्रत्याशी देवरिया व वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में हैं। इसके अलावा दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के लिए भी छह उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस चरण में चंदौली से केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय और मीरजापुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल हैट्रिक के इरादे से चुनाव मैदान में हैं। महराजगंज से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी किस्मत आजमा रहे हैं। गाजीपुर की लड़ाई भी रोचक है। सपा ने यहां से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को चुनावी अखाड़े में उतारा है। अफजाल ने पिछले चुनाव में बसपा के टिकट पर जीत हासिल की थी।

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया से भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री काजल निषाद गोरखपुर से चुनाव लड़ रही हैं।

इस फेज की 13 सीटों में 5 सीटें योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के आस-पास की हैं। 4 सीटें पीएम मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी से सटी हैं। 2019 में भाजपा गठबंधन ने 13 में से 11 सीटें जीती थीं। बाकी 2 सीटें बसपा ने जीती थीं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने भीषण गर्मी व लू से मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को बचाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अनिवार्य रूप से आवश्यक प्रबंध किये जाने के निर्देश सभी संबंधित मंडलायुक्तों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं।

उन्होंने बताया कि 31 मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान कुछ जिलों में हीटवेव व लू से मतदान कर्मियों के प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके दृष्टिगत निर्देशित किया गया है कि मतदान केंद्रों में शीतल पेयजल, पर्याप्त छाया, पंखे, बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगों के बैठने के लिए कतार में कुर्सियां व स्कूल बेंच आदि की व्यवस्था की जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-39.09% voting recorded till 1 pm on 13 seats of seventh phase in UP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: up, loksabhaelections2024, fifth phase of voting begins, rajnath singh, rahul, smriti irani in the fray, asaduddinowaisi, असदुद्दीन ओवैसी, nitishkumar, ekvoteeklakh, apelections2024, congresskebabbarsher, coolest pm, vote4india, narendra modi, mithunchakraborty, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved