मथुरा। गुजरे जमाने में 'ड्रीम गर्ल' नाम से मशहूर रहीं हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री और उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने अपने समर्थकों को आश्वस्त किया है कि इस बात का सवाल ही नहीं उठता कि प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का रास्ता साफ करने के लिए वह पड़ोस की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कोर समूह ने फतेहपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबू लाल के स्थान पर हेमा मालिनी को टिकट देने का निर्णय कर लिया है। यह जाट बहुल सीट है।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेता मानते हैं कि यदि अभिनेता धर्मेद्र ने यहां प्रचार कर दिया तो उनकी पत्नी हेमा यह सीट आसानी से जीत जाएंगी, क्योंकि धर्मेद्र भी जाट समुदाय से हैं।
लेकिन हेमा को यह प्रस्ताव पसंद नहीं है। उन्होंने कई मौकों पर स्पष्ट कर दिया है कि मथुरा से उनका लगाव राधा-कृष्ण के प्रति उनकी श्रद्धा को लेकर है।
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
ईस्टर युद्धविराम एक दिखावा, रूसी सेना की गोलाबारी और हमले जारी : जेलेंस्की
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
Daily Horoscope