लखनऊ/हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को बारात विदा कराकर लौट रही एक बस पर बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से बस में करंट फैल गया। इसकी चपेट में आने से दो बारातियों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से अधिक झुलस गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जनपद के जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पचखुरा खुर्द से शनिवार रात एक बारात पनवाड़ी पहुंची थी। रात भर विवाह संपन्न कराकर रविवार सुबह बारात पचखुरा के लिए लौट रही थी। इसी दौरान गांव के नजदीक बस पर अचानक बिजली का हाईटेंशन तार गिर गया। तार गिरने से पूरी बस में करंट फैल गया। करंट के जोरदार झटके से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बस में सवार अन्य लोग करंट से बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
-आईएएनएस
अमृतपाल मामला: पंजाब पहुंची NIA की टीम, टेकओवर कर सकती है केस
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका की दायर
हंगामे के बीच लोक सभा में पास हुआ जम्मू-कश्मीर का बजट, सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित
Daily Horoscope