लखनऊ/जौनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की लखनऊ टीम और जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने जौनपुर के डाक्टर से दो करोड़ फिरौती-रंगदारी मांगने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से 8,90,000 रुपये की नगदी, दो मोबाइल, एक बाइक बरामद की है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान सुभ्रांशु सिंह उर्फ शिब्बू और प्रशांत सिंह उर्फ बीपी पुत्र श्यामले सिंह निवासीगण दमोदरा थाना रामपुर जिला जौनपुर के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने जौनपुर के लाइन बाजार थाना स्थित ईशा हास्पिटल के डाक्टर रजनीश श्रीवास्तव को दो करोड फिरौती-रंगदारी मांगी थी। चिकित्सक ने बदमाशों से डर कर उन्हें 15 लाख रुपये भी दे दिए थे। बदमाशों द्वारा बाकी रकम देने का दबाव बढ़ाने पर चिकित्सक ने थाना लाइन बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस मामले की जांच में गठित लाइन बाजार थाना पुलिस टीम और लखनऊ एसटीएफ को सोमवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि मड़ियाहूं-जौनपुर मार्ग पर स्थित चौरा माई मंदिर के निकट रंगदारी की बाकी रकम वसूलने आने वाले है। इस पर टीम ने बदमाशों को वन विहार रोड़ वाजिदपुर दक्षिणी में घेर पर दो बदमाशों सुभ्रांशु और प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया। वहीं फिरौतीकांड में शामिल दो फरार बदमाशां विनीत सिंह उर्फ सौरभ और सुधांशु सिंह उर्फ रिशु की तलाश जारी है।
एसएसपी के मुताबिक, बदमाशों ने पूछताछ में स्वीकारा कि मोबाइल फोन से धमकी देकर डॉक्टर से दो करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। धमकी से डरकर डॉक्टर ने 28 मई को मड़ियाहूं मार्ग पर 15,00,000 रुपये बदमाशों को दिए थे। इस मामले में दो और बदमाश शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।
--आईएएनएस
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope