लखनऊ। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रहीं हैं। उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में 8 नए संक्रमित मिले हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 822 हो गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बागपत जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान चला दिया है। डीएम शकुंतला गौतम और एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव हॉटस्पॉट औसिक्का गांव पहुंचे। ग्रामीणों से घर में रहने की अपील की। बड़ौत, बागपत और खेकड़ा में पुलिस टीम ने गली-गली जाकर लोगों से घर में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। सुबह 9:00 बजे के बाद बाजार बंद करा दिए गए।
शामली में सील किए गए इलाकों में पुलिस और पीएसी की कड़ी निगरानीशामली जिले में रोजाना की तरह सुबह लॉकडाउन में तीन घंटे की छूट के दौरान राशन व अन्य जरूरी सामानों की दुकानें खुलीं। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरी सामान खरीदा। इस दौरान बाजार में पुलिस मुस्तैद रही। उधर, शामली, कैराना, झिंझाना और थानाभवन के गांव भैसानी इस्लामपुर में सील किए गए इलाकों में पुलिस और पीएसी की कड़ी निगरानी रही। सीलिंग वाले इलाकों में घरों पर ही जरूरत का सामान पहुंचाया गया। किसी को बाहर नहीं निकलने दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया..देखे तस्वीरें
मालवाहक विमान में पक्षी के टकराने की घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित
1 अप्रेल से राजस्थान में क्या होंगे बदलाव...यहां पढ़े
Daily Horoscope