लखनऊ। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के 10 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसकी जानकारी आयोग के एक अधिकारी ने दी। आयोग ने उप्र के जिन अधिकारियों को कर्नाटक चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, उनमें प्राविधिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव डॉ. सरोज कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रनिक्स विभाग के विशेष सचिव अभय, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव अनिल कुमार सागर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इनके अलावा राजस्व परिषद के अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजेश कुमार द्वितीय, अलीगढ़ के अपर आयुक्त फैसल आफताब, एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग के विशेष सचिव पवन कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. हरिओम, परिवहन विभाग के विशेष सचिव वैभव श्रीवास्तव, पर्यटन विभाग के विशेष सचिव अखंड प्रताप सिंह तथा समाज कल्याण के निदेशक जगदीश प्रसाद शामिल हैं।
--आईएएनएस
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope