कुशीनगर। कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के कानखोरिया में एक भयावह घटना घटित हुई, जहाँ दो सगे भाइयों ने 45 वर्षीय सतीश यादव की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला गई, और दोनों आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हत्याकांड की जड़ उन दो नाबालिग भतीजियों से जुड़ी है, जो लगातार गांव के दो मनबढ़ युवकों, सत्यम तिवारी और शुभम तिवारी, के छेड़खानी का शिकार बन रही थीं। ये युवक अक्सर स्कूल आते-जाते समय लड़कियों पर फब्तियां कसते थे। बहनों ने काफी समय तक उनकी हरकतों को बर्दाश्त किया, लेकिन अंततः उन्होंने अपने चाचा सतीश से इस बारे में शिकायत की।
सतीश ने अपनी भतीजियों की शिकायत के बाद आरोपियों के घर जाकर उन्हें समझाने की कोशिश की, जिससे माहौल थोड़ी देर के लिए शांत हो गया। लेकिन इस बीच, आरोपी युवकों ने अपनी खुन्नस निकालने का फैसला किया।
घटना के दिन, सतीश अपने भाई के साथ बाइक पर कसया थाने शिकायत करने जा रहे थे। जब वे गांव के बाहर पहुंचे, तभी सत्यम और शुभम ने उन्हें रोक लिया और थाने जाने से मना किया। जब सतीश ने उनकी बात नहीं मानी, तो गुस्साए भाइयों ने दिनदहाड़े उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सतीश को सीने और पेट में कई बार चाकू घोंप दिए गए।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope