कुशीनगर। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की तब शामत आ गई, जब पुलिस खुले व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के बीच पहुंचकर खलबली मचा दी। जब कुशीनगर पुलिस इन शराबियों के बीच पहुँची तब पुलिस को अपने बीच देख इनका चढ़ाया गया सारा नशा कुछ सेकेंड में उतर गया।
मामला पड़रौना कोतवाली अंतर्गत विभिन्न जगहों पर कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा को शिकायत मिली थी कि शराब ठेकों से शराब खरीदने के बाद तमाम शराबी खुले और सार्वजनिक स्थानों पर गाड़ी की बोनट, सड़क के किनारे ठेला, चाय की दुकान में यह शराबी रोजाना शराब पी रहे हैं और शराब पीने के बाद आते जाते लोगो को परेशान करने के साथ जमकर हुड़दंग करते है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिर क्या एसपी मिली शिकायत पर पड़रौना कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि इन शराबियों को पकड़ा जाए और उनके इस हरकत के लिए उन्हें उचित सजा दी जाए।
इसके बाद पड़रौना कोतवाली पुलिस ने पड़रौना नगर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 40 शराबियों को पकड़ा, पकड़े गए सभी शराबियों को पड़रौना थाने लाया गया और उनकी परेड करवायी गई।
पडरौना कोतवाली के थाना प्रभारी रवि राय, इंस्पेक्टर विवेक पांडेय ने खुले में शराब पीने वालों की परेड करवाने के साथ ही पकड़े गए सभी शराबियों को खुले में शराब न पीने की शपथ दिलाई, पुलिस ने शपथ के साथ सभी 40 शराबियों पर 34 अधिनियम धारा के तहत कार्यवाही भी की।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope