कुशीनगर। प्रोफेसर टीचर एंड नॉन टीचिंग इंप्लाइज ऑर्गेनाइजेशन (प्रोटॉन) का जिला स्तरीय शिक्षक महासम्मेलन जिला पंचायत कार्यालय के मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोटॉन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रोटॉन संगठन शिक्षकों के बीच ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और सक्रियता से कार्य कर रहा है, जिससे बड़ी संख्या में शिक्षक इससे जुड़ रहे हैं।
प्रोटॉन के मंडल कार्यकारी सदस्य लक्ष्मीकांत ने संगठन की विस्तृत जानकारी और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रोटॉन एक शैक्षिक संगठन है, जिसका संक्षिप्त नाम प्रोटॉन है। यह संगठन उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रोफेसरों, प्रवक्ताओं, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है। प्रोटॉन शिक्षकों की सामान्य समस्याओं के समाधान हेतु संवैधानिक तरीकों से आंदोलन, धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन देने का कार्य करता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुद्ध स्नातकोत्तर कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पारस ने राष्ट्रीय शिक्षा नीतियों की विशेषताओं पर चर्चा की। इस दौरान सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी समस्याओं के समाधान हेतु प्रोटॉन के प्रति अपनी आशाएं व्यक्त कीं। इस महासम्मेलन ने शिक्षकों में एकजुटता का संचार किया और उन्हें समस्याओं के खिलाफ संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope