• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चाल-चलन पर शक के कारण पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Husband killed his wife due to suspicion on her character, police arrested him - kushi nagar News in Hindi

कुशीनगर। पुलिस ने एक महिला की हत्या का खुलासा 24 घँटे के अंदर करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के लिए चैलेंज इस हत्या का खुलासा इतनी जल्दी होगा शायद यह कुशीनगर पुलिस ने भी नही सोचा था। महिला के हत्यारे को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पुलिस भी हैरान रह गई। महिला की हत्या चाकू से गोदकर करने वाला कोई और नही बल्कि महिला का पति ही निकला। पुलिस के मुताबिक बीते 3 नवंबर की देर शाम हाटा कोतवाली अंतर्गत नाउमुंडा गांव के कुछ दूरी पर धान के खेत से खून से लथपत 34 वर्षीय रेखा उर्फ शिवानी का शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस के लिए ब्लाइंड केस बने इस हत्या का खुलासा करना बड़ा चैलेंज था। लेकिन, घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो ने पुलिस को एक बड़ी मदद दी और घटना के महज 24 घँटे के अंदर ही हत्या का खुलासा कर दिया। मृतका रेखा उर्फ शिवानी की निर्मम हत्या कोई बाहरी नही बल्कि रेखा का पति गुड्डू यादव ने की थी। हत्या के बाद नहा कर कपड़े बदलकर खुद हाटा कोतवाली पहुंचकर एफआईआर भी दर्ज करवाया था।
हत्या को लेकर हत्यारा कुशीनगर पुलिस को गुमराह भी करता रहा। लेकिन पुलिस के आगे हत्यारा पति गुड्डू यादव का झूठ ज्यादा देर टिक नहीं पाया। .जब पुलिस को हत्या से जुड़ा एक बड़ा सबूत सीसीटीवी वीडियो हाथ लगा, जो पुलिस को भी हैरान कर दिया। हत्या करने से चंद मिनट पहले गुड्डू अपनी पत्नी का पीछा करते उसी रास्ते पर दिखा, जिसके बाद पुलिस ने गुड्डू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो गुड्डू यादव ने हत्या की वजह तोते की तरह बताते हुए हत्या कबूल कर ली।
गुडडू ने पुलिस को बतलाया कि वह अपनी पत्नी रेखा के चाल चलन और गलत कृत्यों से बहुत परेशान हो चुका था। बार-बार पत्नी द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करने से आहत था, जिसको लेकर आपस में कई बार दोनो के बीच मार-पीट की घटना भी हुई, जिस वजह से गांव और रिश्तेदारों में बदनामी के साथ सम्मान को ठेस पहुंच रहा था, मैं मानसिक रुप से परेशान था मैने उसको जान से मारने का इरादा बनाया और समय का इंतज़ार किया।
अक्सर दूसरी महिलाओं के साथ शौच जाने वाले मेरी पत्नी हत्या वाले दिन अकेले घर से शौच के लिए निकली तो मुझे यह समय उचित लगा और मैंने पीछा किया और मौका पाकर मंझरिया माता मंदिर जाने वाले सुनसान रोड के पास एक धान के खेत में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर उसको मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया।
फिर घर आकर नहा कर कपड़ा बदल कर पुनः घटनास्थल पर पहुँचा और फिर थाने जाकर तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज करवाया, लेकिन गुड्डू की यह हत्या छुपाने वाली तरकीब काम कर जाती अगर वह सीसीटीवी में कैद न होता, लेकिन सीसीटीवी वीडियो में कैद गुड्डू की गतिविधियां हत्यारे पति को उसके किए गए गुनाहों की असली जगह पहुंचा दिया जो जेल के सलाखें हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Husband killed his wife due to suspicion on her character, police arrested him
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kushinagar, police, murder case, woman, arrest, murderer, husband, stabbing, investigation, crime news in hindi, crime news, kushi nagar news, kushi nagar news in hindi, real time kushi nagar city news, real time news, kushi nagar news khas khabar, kushi nagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved