कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित कृषि रक्षा इकाई में हुई चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि चोरी में खुद कृषि रक्षा इकाई के एक कर्मचारी की मिलीभगत थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुछ समय पहले सैनी थाना क्षेत्र स्थित कृषि रक्षा इकाई में चोरी की वारदात सामने आई थी, जिसमें महत्वपूर्ण सामान गायब हो गया था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने मामले को सुलझाया और आरोपियों तक पहुंची।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक इकाई का कर्मचारी भी शामिल था, जिसने चोरी की इस साजिश को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई। चोरी किए गए सामान की बरामदगी के बाद पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए टीम की सराहना की है और मामले की तह तक पहुंचने के लिए उनकी तत्परता की तारीफ की है। इस खुलासे के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope