कौशाम्बी। यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा कस्बे में कुदरत ने एक गरीब परिवार को बड़ा नुकसान पहुंचाया। रात में सोते वक्त कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिससे घर के अंदर सो रहे बुजुर्ग मां, बेटे और एक मासूम बच्चा दब गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बुजुर्ग शकीला बानो (86 वर्ष) और उनके बेटे शरीफ (56 वर्ष) की मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं, 12 वर्षीय शाह मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
यह घटना गरीब परिवार के लिए एक बड़ा दुखदायी मोड़ लेकर आई है और आसपास के लोगों में शोक की लहर है।
सु्प्रीम कोर्ट ने रेप पर टिप्पणी के मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक,हाईकोर्ट ने कहा था- नाबालिग का ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं
अमेरिकी आर्थिक नीति में बदलाव के कारण उभरते बाजारों में 'भारत' को होगा सबसे ज्यादा लाभ
बीजेपी का राजनीतिक नज़रिया : 'सौगात-ए-मोदी' या 'वोटों की राजनीति'?
Daily Horoscope