कौशांबी। कौशांबी जिले में खाद वितरण में लापरवाही और अनियमितता पर डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कड़ी कार्रवाई की है। जिले की साधन सहकारी समितियों में हुए गड़बड़ी पर डीएम ने नेवादा, तिलगुड़ी, बिदांव और पुरखास समितियों के सचिवों पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। साथ ही मंझनपुर समिति के सचिव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, और अन्य सात सचिवों का एक दिन का वेतन भी रोकने का निर्देश दिया है। आपको बता दें जिले में खाद वितरण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि उर्वरक का वितरण केवल खतौनी और आधार कार्ड देखने के बाद ही किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। छोटे कास्तकारों को प्राथमिकता के आधार पर खाद दिया जाए। डीएम ने सहायक विकास अधिकारियों को भी कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने विकास खंडों की समितियों का प्रतिदिन निरीक्षण करें और आख्या प्रस्तुत करें। लापरवाही पर अग्रिम आदेशों तक उनके वेतन को रोकने के भी निर्देश दिए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी बोले -चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope