एटा/कासगंज। कासगंज जिले के थाना पटियाली क्षेत्र के ग्राम नगला मोहन में कुंवर पाल जाटव ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी मंजू देवी की हत्या फावड़े से काटकर इसलिए कर दी, क्योंकि वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच काफी तनाव था और दोनों के बीच आपस में मारपीट एवं झगड़ा होता रहता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब सुबह मृतका के बच्चे छत पर अपनी मां के पास गए। उन्होंने अपनी मां का गला कटा हुआ पड़ा देखा। गला कटा देखकर उन्होंने चीख-पुकार मचा दी। चीख पुकार सुनकर आसपास के घरों के लोग एकत्रित हो गए और घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।
मृतका के पुत्र ने बताया कि शनिवार रात भी कुंवरपाल व उसकी पत्नी मंजू में झगड़ा हुआ था। उसके बाद ही कुंवरपाल ने इस घटना को अंजाम दिया है। मृतका के 6 बच्चे हैं, जिनमें से बड़ी पुत्री का विवाह हो चुका है तथा सबसे छोटा बच्चा सिर्फ 2 साल का है।
एसपी कासगंज शिव हरि मीणा ने बताया कि घटना के पीछे सिर्फ चरित्रहीनता का मामला प्रकाश में आ रहा है। घटना की जांच कराके हत्यारे पति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना की पति द्वारा फावड़े से काटकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने मृतका का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्यारे फरार पति की तलाश की जा रही है।
--आईएएनएस
तुर्की, सीरिया में भीषण भूकंप से 1200 से अधिक लोगों की मौत..खबर सहित तस्वीरें
पीएम मोदी ने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेडकी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की..देखे तस्वीरे
सरकार नहीं चाहती संसद में अडाणी पर चर्चा हो : राहुल गांधी
Daily Horoscope