• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'उन मतदाताओं का धन्यवाद जिन्होंने लाठियां झेलते हुए दिया वोट', जीत के बाद बोलीं नसीम सोलंकी

Thanks to those voters who voted while facing lathicharge, said Naseem Solanki after victory - Kanpur News in Hindi

कानपुर । उत्तर प्रदेश विधानसभा की कानपुर जिले की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8,564 वोटों से हरा दिया है।
चुनाव जीतने के बाद नसीम सोलंकी ने कहा कि मैं इस जीत के लिए अपनी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ जनता का आभार जताती हूं। हमारे समर्थकों ने हमारे संघर्षों में साथ दिया और लाठियां खाई। मैं लोगों की प्रार्थनाओं और आशीर्वाद से जीती। मैं उन मतदाताओं को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने लाठियां झेलते हुए वोट दिया। मैं फिर से मंदिर जाऊंगी, क्योंकि वे मेरे अपने हैं। मुझे जाने में कोई दिक्कत नहीं है। आज हमें सभी के प्रयासों और प्रार्थनाओं का फल मिला है। विधानसभा क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के दौरान नसीम सोलंकी दीपावली की रात वानखंडेश्वर मंदिर में भी गई थीं और वहां जाकर उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हुआ था।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर पूरे 20 चरण की मतगणना खत्म हो गई है। यहां से सपा की उम्मीदवार नसीम सोलंकी को 69,714 मत मिले। वहीं भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61,150 वोट मिले। नसीम सोलंकी ने भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8,564 वोटों से हराया है। बसपा के वीरेंद्र कुमार को यहां से महज 1,410 वोट मिल सका। सपा को यहां से 52.6 फीसद और भाजपा को 45.93 फीसद वोट मिला। बसपा को 1.06 प्रतिशत ही वोट मिल सका है।

इस सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी को सजा हो जाने के चलते यहां उपचुनाव में सपा के टिकट पर लड़ रहीं उनकी पत्‍नी नसीम सोलंकी ने शुरू से बढ़त बनाए रखी। शुरुआत में किसी एक राउंड में सुरेश अवस्थी को कुछ अधिक मत मिले, लेकिन इसके बाद हर राउंड में मतों का अंतर बढ़ता चला गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Thanks to those voters who voted while facing lathicharge, said Naseem Solanki after victory
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: naseem solanki, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved