कानपुर। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के खिलाफ अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ग्रीन पार्क गेट पर हवन पूजन करते हुए इस मैच को कैंसिल करने की मांग की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हालात बिगड़ने और हिन्दुओं के प्रति हुई हिंसा के चलते आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी भारत की धरती पर क्रिकेट मैच खेलने नहीं आ सकते। स्वामी चक्रपाणी ने बीसीसीआई और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, "हिंदू भाई-बहनों के साथ दुराचार और हिंसा हुई है, जिसे हम नहीं भूल सकते। कोई भी हिन्दू इस हिंसा को भुलाकर मैच देखने नहीं जाएगा।"
उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने भी चेतावनी दी कि अगर मैच रद्द नहीं किया गया, तो सड़कों पर बड़े विरोध प्रदर्शन होंगे। कानपुर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू क्रिकेटरों और कलाकारों के साथ हिंसा हुई, और अब अगर बांग्लादेशी खिलाड़ी इस मैच में भाग लेते हैं, तो यह हमारे लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनकी पहचान बांग्लादेशी होने की वजह से खतरे में है, तो हमें भी इसका विरोध करना होगा।
हिन्दू महासभा का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि किस तरह राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों का प्रभाव खेलों पर भी पड़ रहा है।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope